जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी का कार्यभार राजीव शर्मा ने संभाला

मुजफ्फरनगर। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दुष्यंत त्यागी द्वारा पारिवारिक कारणों से अपने पद से इस्तीफा देने के बाद आज राजीव शर्मा ने डीजीसी क्रिमनल का पद संभाल लिया है। जानकारी के अनुसार बीते दिवस जिला शासकीय अध्विक्ता फौजदारी दुष्यंत त्यागी ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था। जिलाधिकारी को लिये गये पत्र में उन्होंने बताया था कि वह व्यक्तिगत तौर से इस पद पर कार्य करने में असमर्थ हैं, इस कारण त्याग पत्रा दे रहे है। पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव न्याय लखनऊ व जिला जज को भी भेज दी गई। दुष्यंत त्यागी के इस्तीफे बाद आज राजीव शर्मा ने जिला शासकीय अधिवक्ता का पद भार संभाल लिया हैै। उल्लेखनीय है कि राजीव शर्मा को शासन ने 2018 में डीजीसी क्रिमनल बनाया था, लेकिन पूर्व में यहां डीजीसी रहे दुष्यंत त्यागी द्वारा कोर्ट में चले जाने के बाद राजीव शर्मा को हटना पड़ा और दुष्यंत त्यागी को कोर्ट के आदेश पर डीजीसी का चार्ज देना पड़ा। अब 2020 के लिये दुष्यंत त्यागी की पत्रावली शासन में रीनिवल के लिये गई थी, लेकिन इससे पहले ही दुष्यंत त्यागी ने शुक्रवार को डीजीसी के पद से इस्तीफा दे दिया। नाटकीय घटनाक्रम के बाद आज राजीव शर्मा ने डीजीसी क्रिमनल का पद संभाल लिया। बताया जा रहा है कि शासन में रीनिवल के लिये गई पत्रावली निरस्त होने के बाद भी दुष्यंत त्यागी ने पारिवारिक कारण बताकर इस्तीफा दे दिया है।


Popular posts
लॉकडाउन खत्म होने के बाद जारी होगा 9वीं और 11वीं का रिजल्ट, दिल्ली सरकार ने की घोषणा
Image
कोरोना संकट पर सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाए जाने पर ओवैसी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, कहा- यह हैदराबाद और औरंगाबाद के लोगों का अपमान
तीन हिस्सों में बांट कर बिताएं समय; करने को महत्वपूर्ण काम भी होंगे, दिन के अंत में अच्छा भी महसूस करेंगे
उद्धव ने कहा- झूठे मैसेज फैलाने वाले जान लें कोरोना किसी का धर्म नहीं देखता; जगन बोले- महामारी से जंग में जाति-धर्म किनारे रखें
Image