कोरोना संकट पर सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाए जाने पर ओवैसी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, कहा- यह हैदराबाद और औरंगाबाद के लोगों का अपमान

हैदराबाद. कोरोना संकट को देखते हुए 8 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली सर्वदलीय बैठक में हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को नहीं बुलाए जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा, ‘‘मोदी ने हैदराबाद और औरंगाबाद के लोगों का अपमान किया है, क्योंकि यहां के लोगों ने एआईएमआईएम को वोट किया है। मुझे और इमतियाज जलील को चुना है, ताकि हम उनके मुद्दे उठाएंगे। अब, हमें इस बैठक से वंचित किया जा रहा है। हैदराबाद में कोरोनावायरस के 93 मामले हैं। मैं अपने विचारों को सामने रखना चाहता हूं कि हम इस महामारी से कैसे लड़ सकते हैं। हम संक्रमित क्षेत्रों की पहचान कर सकते हैं, जहां हमारी कमी है।’’


ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘‘यह हैदराबाद और औरंगाबाद के गौरवशाली लोगों की तौहीन है। कृपया समझाएं कि वे आपकी तरफ से ध्यान देने योग्य क्यों नहीं हैं? सांसदों के रूप में यह हमारा काम है कि आप हमारे लोगों के आर्थिक और मानवीय दुख का प्रतिनिधित्व करें।'’


इन दलों को शामिल नहीं किया गया
मीटिंग में ऐसा नहीं कि सिर्फ एआईएमआईएम को नहीं बुलाया। दरअसल, इस मीटिंग में वही दल शामिल हो सकेंगे, जिनके सांसदों की संख्या 5 से ज्यादा है। इस कारण आम आदमी पार्टी भी कॉन्फ्रेंस से वंचित होगी। इससे साथ शिरोमणि अकाली दल, सीपीआई, सीपीआइएम, जेएमएम, जेडीएस, टीडीपी, एनसी, पीडीपी, एआईडीएमके, एनसीपी, अपना दल भी वंचित हो जाएंगे।


Popular posts
जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी का कार्यभार राजीव शर्मा ने संभाला
लॉकडाउन खत्म होने के बाद जारी होगा 9वीं और 11वीं का रिजल्ट, दिल्ली सरकार ने की घोषणा
Image
तीन हिस्सों में बांट कर बिताएं समय; करने को महत्वपूर्ण काम भी होंगे, दिन के अंत में अच्छा भी महसूस करेंगे
उद्धव ने कहा- झूठे मैसेज फैलाने वाले जान लें कोरोना किसी का धर्म नहीं देखता; जगन बोले- महामारी से जंग में जाति-धर्म किनारे रखें
Image